Monday, May 19, 2025

देश का सपना

 

देश का सपना

देखो उस देश को, जहां हर दिल में हो प्यार,
जहां ना हो कोई दूरियाँ, ना कोई विचार।
जहां सब मिलकर करें काम, एक साथ कदम बढ़ाएँ,
देश का वह सपना हम सब मिलकर सजाएँ।

शिक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि का हो उजियाला,
हर बच्चे के चेहरे पर हो मुस्कान का सवेरा।
जहां महिला हो सशक्त, और युवा हो जागरूक,
ऐसा देश हो हमारा, ऐसा हो हमारा उद्देश्य।

No comments:

Post a Comment