Monday, May 19, 2025

भारत, मेरा स्वप्न

 

भारत, मेरा स्वप्न

भारत मेरा स्वप्न है,
जो हर दिल में बसे।
जहाँ हर मनुष्य को मिले,
सम्मान और सुकून से।

यहाँ की मिट्टी की खुशबू में,
बसा है मेरा संसार।
यहाँ के हर फूल में है,
देश की प्यार की बहार।

हम सब मिलकर बनाएँगे,
सुंदर, समृद्ध भारत।
जहाँ होगा सबका सम्मान,
और होगा सबका अधिकार।

No comments:

Post a Comment