न्याय और हिम्मत
न्याय की राह कठिन, मगर हम न रुकेंगे,
हर मुश्किल को हिम्मत से हम चीर देंगे।
सच्चाई की मशाल लेकर, चलेंगे निरंतर,
अंधेरे को हराकर, करेंगे कल सुंदर।
हिम्मत वो है जो टूटे मन को जोड़ दे,
न्याय वो है जो हर जाल को खोल दे।
जब दिल में हो विश्वास, हो संकल्प सच्चा,
तो दुनिया की हर ताकत भी लगे कमजोर निराशा।
No comments:
Post a Comment