Monday, May 19, 2025

मेरा भारत

 

मेरा भारत

मेरा भारत
मेरा स्वाभिमान है,
मेरी संस्कृति है,
मेरी शान है।

यह मिट्टी माँ की है,
यह मेरी जान है,
इस पर मेरी साँसें हैं,
इसमें मेरा जहान है।

यहाँ की हवा में बसती है,
मेरी उम्मीद की किरणें,
यहाँ के लोगों की मुस्कान है,
मेरी खुशियों की पहचान है।

No comments:

Post a Comment