Monday, May 19, 2025

नई उम्मीद

 

नई उम्मीद

चलो फिर से नई उम्मीद जगाएँ,
अंधेरे को दूर कर उजियारा लाएँ।
टूटे सपनों को जोड़ के सजाएँ,
नई राहों पर चलने का हौंसला बढ़ाएँ।

मुश्किलें हों चाहे जितनी बड़ी,
हौसला न हारें, कदम बढ़ाएँ।
जीवन की इस यात्रा में हम,
सफलता के गीत नए गाएँ।

No comments:

Post a Comment