Monday, May 19, 2025

मेरा देश

 

मेरा देश

मेरा देश महान है,
जहाँ हर दिल में है जान।
जहाँ की मिट्टी से आती है खुशबू,
जिससे जगता है अरमान।

मेरे देश के लोग हैं सच्चे,
मेरे देश की भाषा है प्यारी।
यहाँ का सूरज है स्वर्णिम,
यहाँ की हवा है बहारी।

हम सब मिलकर इसे सजाएँ,
प्रेम से इसे सँवारे।
मेरा देश, मेरा अभिमान,
सदा ऊँचा हमारा तिरंगा लहराए।

No comments:

Post a Comment