Monday, May 19, 2025

जीत का संदेश

 

जीत का संदेश

हार नहीं मानना,
रुकना नहीं कभी।
अंधेरा छटेगा,
रोशनी होगी तभी।

जो संघर्ष करे,
वही विजेता बने।
थक कर बैठना नहीं,
सपनों को सच करे।

हर बाधा को पार कर,
बढ़ो निरंतर।
जीत का ये संदेश है,
जीवन है एक सफर।

No comments:

Post a Comment