Monday, May 19, 2025

समय की पुकार

 

समय की पुकार

समय की पुकार सुनो,
अब नहीं ठहरने का वक्त।
हर पल है नया अवसर,
बढ़ो आगे, करो संघर्ष सतत।

जो खोया उसे भूल जाओ,
जो पाया है उसे संजो लो।
अपने कर्मों से इतिहास लिखो,
नई राहों को सजो लो।

विपत्तियों में न घबराओ,
आँधियों से लड़ने का हुनर सीखो।
समय की पुकार सुनो,
अब नहीं ठहरने का वक्त।

No comments:

Post a Comment