आओ मिलकर
आओ मिलकर एक नया सफर शुरू करें,
जहाँ हर दिल में हो एक उम्मीद की झलक।
जहाँ ना हो कोई दूरियाँ, ना कोई फासले,
साथ मिलकर हम सबका हो उजाला।
मिलकर काम करें, मिलकर सपने सजाएँ,
देश को हम नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।
भेद-भाव को छोड़कर, प्यार से जुड़े,
सपनों के उस भारत को साकार करें।
No comments:
Post a Comment