Monday, May 19, 2025

जीवन यात्रा

 

जीवन यात्रा

जीवन एक यात्रा है अनोखी,
कभी खुशियाँ, कभी पीड़ा बोखी।
रास्ते हैं कठिन, पर मंजिल है दूर,
हौसला न खोना, यही है सहारा पुर।

हर कदम पर सीखने को मिलता है कुछ,
हर गिरावट से उठना है बहुत जरूरी।
मुस्कुराते रहो, चाहे आए तूफान,
जीवन की राहों में यही है सम्मान।

संघर्षों से न घबराना, बढ़ते जाना,
अपने सपनों को सच करना है ठाना।
आगे बढ़ो, रुकना नहीं कभी,
जीत तुम्हारी होगी, यही है मेरी यही इच्छा पूरी।

No comments:

Post a Comment