Monday, May 19, 2025

आशा की किरण

 

आशा की किरण

जब भी जीवन में छाए अँधेरा,
जल उठे मन में आशा का दीपक।
डर को पीछे छोड़, आगे बढ़ चलो,
हर मुश्किल को करो तुम मात।

आसमान को छूने की है चाहत,
तुम्हारे सपनों में है अपार शक्ति।
हिम्मत न हारो, कभी न रुकना,
आशा की किरण से जग को जगाना।

No comments:

Post a Comment