Monday, May 19, 2025

मत डरना

 

मत डरना

मत डरना कभी, चाहे जो भी हो,
मुश्किलें आएं तो भी हिम्मत न खो।
राहें कठिन हों या हो अँधेरा गहरा,
अपने विश्वास से करो उजियारा।

हर संघर्ष में छुपा होता है एक सवेरा,
जिसे पाने को चलना है डटे रहना।
जीवन की इस लड़ाई में कभी ना थको,
सपनों को पूरा करने का हौसला रखो।

No comments:

Post a Comment