चलो आगे बढ़ें
चलो आगे बढ़ें, न रुके कहीं,
मंज़िल दूर सही, फिर भी चले कहीं।
हर बाधा को पार करें, हर दुख को झुका दें,
अपने हौंसले से अँधेरा भी चीर दें।
जीवन की राह में जो भी आए बाधा,
हिम्मत से सामना करें, ना हो कोई थकावट।
चलो आगे बढ़ें, चलो आगे बढ़ें,
सपनों को सच करने की ये है सच्ची राह।
No comments:
Post a Comment